Rajasthan Budget : केंद्रीय कानून मंत्री ने बजट को बताया सर्वजन हिताय का बजट, पढ़ें भाजपा नेताओं की बजट पर प्रतिक्रिया

आपणी हथाई न्यूज,आज राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश का बजट पेश किया। प्रदेश का बजट पेश होने के बाद बीकानेर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय कानून मत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बजट को सर्वजन हिताय बजट बताया है। पढ़े भाजपा नेताओं की बजट पर प्रतिक्रिया

अर्जुन राम मेघवाल,केंद्रीय कानून मत्रीकें

द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार का वर्ष 2025-26 का बजट भाजपा के संकल्प पत्र के प्रणपूर्ति का एक चमकता शिलालेख है। सर्वजन हिताय एवं विकसित राजस्थान के उद्देश्य की प्राप्ति की ओर एक ठोस कदम है। राजस्थान सरकार का लक्ष्य 2030 तक राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है। युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी, महिलाओं को सशक्त बनाने, किसानों को समृद्ध बनाने, स्वास्थ्य को मजबूत करने, युवाओं के लिए बढ़े हुए अवसरों की उपलब्धता और आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान करने वाला यह एक भविष्योन्मुखी बजट है। 2 लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, 150 यूनिट प्रति माह मुफ्त बिजली गरीबों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का अकाट्य प्रमाण है। राज्य के विकास हेतु 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, 15 शहरों में रिंग रोड, 1000 नई बसें व सड़कों के लिए राज्य की प्रति विधानसभा के लिए 10 करोड़ का आवंटन प्रदेश के चहुंमुखी विकास के आधार बनेंगे। गरीबों के मुफ्त इलाज हेतु “मां कोष”, बुजुर्गों की मुफ्त धार्मिक यात्रा, मिशन हरयालो राजस्थान, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन की राशि में बढ़ोत्तरी, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त दवा हमारी सर्वसमावेशी दृष्टिकोण को मूर्त रूप प्रदान करता है। इसके साथ बालिकाओं के लिए 35 हजार स्कूटी, 20 लाख लखपति दीदी का लक्ष्य महिलाओं के उन्नयन में मील का पत्थरसाबित होगी। अग्निवीरों के लिए आरक्षण, पुजारियों व पंचायत जनप्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि से समाज में इनके योगदान को न केवल स्वीकृति प्रदान की गई है बल्कि इनको प्रोत्साहित करने का भी एक गंभीर प्रयास किया गया है। किसान सम्मान निधि राशि में 9000 रुपये की बढ़ोत्तरी, गेहूं एमएसपी पर बढ़ी हुई बोनस राशि, किसानों के लिए 25 हजार करोड़ का लोन, गोबर गैस प्लांट के लिए सब्सिडी किसानों एवं कृषि की स्थिति में गुणात्मक परिवर्तन करने में उत्प्रेरक बनेंगे।

चम्पालाल गेदर,भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष

राजस्थान सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती दियाकुमारी द्वारा आज पेश बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने कहा कि यह बजट माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुरूप राजस्थान को चहुंमुखी विकास की ओर ले जाने वाला अच्छा,समावेशी व ग्रीन बजट है। इसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है। गरीब, महिलाओं, किसानों, आदिवासियों, मध्यम वर्गीय कर्मचारियों, बुजुर्गों,युवाओं, दिव्यांगों, गिग वर्करों,व्यापारियों सहित मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पेश किया गया बजट है। बजट में प्रदेश के आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ स्वास्थ्य, पर्यावरण,पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, पशुपालन,जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कोशल विकास, वरिष्ठ नागरिक, महिला उत्थान समेत ओबीसी,मध्यम वर्ग आदि वर्गों का पूरा ध्यान रखा गया है। अंत में भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने आज पेश किए गए बजट को मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में तैयार शानदार, समावेशी व पहला ग्रीन बजट बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व वित्त मंत्री श्रीमती दियाकुमारी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व शहर भाजपा जिला अध्यक्ष

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को प्रदेश की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत राज्य बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने इसे खुशहाल और अग्रणी राजस्थान बनाने की दिशा में एक सर्वसमावेशी बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस जनकल्याणकारी बजट में राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के प्रावधानों के साथ ही गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता व जन जन की आकांक्षाओं एवं आशाओं को पूर्ण करने का सकारात्मक प्रयास किया गया है जिससे प्रदेश की आर्थिक समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।

डॉ. आचार्य ने कहा कि बजट घोषणाओं में आठ जिलों के लिए 1000 करोड़ के प्रावधान से नए जिलों का आधारभूत ढांचागत विकास होगा वहीं प्रत्येक विधानसभा में जनसुनवाई केंद्र की स्थापना होने से जन समस्याओं के त्वरित निराकरण में मदद मिलेगी।

बजट में खाद्य सुरक्षा योजना से 10 लाख लोगों को जोड़ना, 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को घर पर ही दवाइयां पहुंचाने, कमजोर आय वाले बुजुर्गों और विधवाओं हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 1250 रुपए करना, मां फंड में 3500 करोड़, 2 लाख परिवारों को पट्टे देने, छह हजार वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा जैसी घोषणाएं राज्य सरकार की संवेदनशीलता का परिचायक है।

उन्होंने बजट में किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाने, सोलर प्लेट लगाने पर डेढ़ सौ यूनिट फ्री बिजली से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने, रोडवेज में नई बसों के संचालन, 9 नए ग्रीन फील्ड और 15 शहरों में रिंग रोड से आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने, युवाओं के लिए रोजगार नीति, सवा लाख नई भर्तियां और निजी क्षेत्र में सरकार द्वारा डेढ़ लाख नौकरियों के प्रावधान का भी स्वागत किया है।

भाजपा नेता अरुण जैन, मनीष आचार्य, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, अभय पारीक, विजय सिंह पड़िहार, जेठमल नाहटा, विनोद करोल, चंद्रप्रकाश गहलोत, सुरेश भसीन, निरंजन सारस्वत ने भी बजट में पंच गौरव योजना को गति देने, अटल प्रगति पथ का निर्माण, पत्रकार कल्याण राशि को बढ़ाकर 3 लाख करने, राजीविका मिशन के अंतर्गत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने और 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन देने जैसी घोषणाओं का स्वागत करते हुए राज्य की समग्र उन्नति को समर्पित जनहितकारी एवं लोक कल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया है।

महावीर रांका, पूर्व यूआईटी चेयरमैन

पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों को सड़क निर्माण हेतु बजट देना, स्टाम्प ड्यूटी घटाना, महिलाओं को सस्ता लोन प्रदान करने जैसी अनेक योजनाओं की घोषणा कर वित्त मंत्री दीया कुमारी द्वारा पेश किया गया बजट वाकई सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जारी यह बजट आमजन के लिए तो हितकारी है ही साथ में पूरे प्रदेश के विकास में मजबूती प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री थार सीमाक्षेत्र विकास कार्यक्रम की घोषणा करते हुए डेढ़ सौ करोड़ रुपए का बजट देने की घोषणा की है। इससे बीकानेर के खाजूवाला व बज्जू क्षेत्र में काम हो सकेंगे। एक हजार पांच सौ विद्यालयों में अटल थिकिंग लेब स्थापित की जाएगी। बीकानेर में डिजिटल प्लेटेनेरियम स्थापित होंगे। बीकानेर में ही साइंस सेंटर में इनोवेशन हब की स्थापना की जाएगी।

सुशीला कंवर, पूर्व महापौर बीकानेर

समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा. राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, 1.25 लाख भर्तियां, 150 यूनिट फ्री बिजली, प्रत्येक विधानसभा में सड़कों के लिए 10 करोड़, मां कोष, ग्रीन सिटी, एक्सप्रेस वे, प्रत्येक विधानसभा में जनसुनवाई के लिए कार्यालय, बीकानेर के लिए प्लेनेटोरियम आदि समस्त प्रावधान बेहतर और विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर करेंगे।

विजय बाफना,कोषाध्यक्ष (भाजपा) गोपेश्वर मंडल बीकानेर

वित्तीय वर्ष 2025-26 के खुशहाल राजस्थान का बजट पर राजस्थान विधानसभा में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित बजट सत्र में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी द्वारा प्रस्तुत बजट पर मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह बजट न केवल राज्य की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की आकांक्षाओं को भी पूरा करेगा। यह बजट किसानों के लिए समृद्धि, युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण और गरीबों के लिए कल्याण का वाहक बनेगा। राजस्थान के विकास में यह बजट एक नया अध्याय लिखेगा और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी एवं वित्त मंत्री जी को हार्दिक बधाई देता हूं।

इस बजट में राजस्थान को 350 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का ऐलान किया. व यह राइजिंग राजस्थान (Rising Rajasthan) के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ हैं । जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित हैं । इस बजट में महिला, किसानों, बुजुर्गों और युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. साथ ही कई नई स्कीम/योजनाएं लागू करने का भी ऐलान किया गया. जो राजस्थान को प्रगति की और ले जायेगा राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं वित्त मंत्री ने, ‘राजस्थान में नो ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, दो लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, एक साल में 2.75 लाख सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाना, हर महीने एक सो पचास यूनिट बिजली फ्री देना, एक हजार नई बसें खरीदना, सड़क ठीक कराने के लिए हर विधानसभा को दस करोड़ रुपये देना, ‘मां कोष’ गठित करके दूसरे राज्यों में फ्री इलाज देना, गरीबों को आंखों की जांच के बाद फ्री चश्मा देना, बुजुर्गों को ट्रेन-प्लेन से फ्री धार्मिक यात्रा करवाना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाना, जीरो एक्सीडेंट जोन बनाना, सतर साल से अधिक के बुजुर्गों को घर पर फ्री दवा पहुंचाना, बालिकाओं को 35 हजार स्कूटी बांटना, बीस लाख लखपति दीदी बनाना, अग्निवीरों के लिए आरक्षण देना, पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाना, पुजारियों का मानदेय बढ़ाना, पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाना, गेंहू के एमएसपी पर बोनस राशि बढ़ाना, तीस लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का लोन देना, गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देना और नो सो करोड़ रुपये से क्लिन एंड ग्रीन सिटी बनाने का ऐलान बजट में किया है

Latest articles

Sports : राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में Bikaner की दुर्गा और शोभा ने जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

आपणी हथाई न्यूज, चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के गंगाशहर...

Bikaner : बीकानेर में ‘चिल्ड्रन फेस्टिवल- आजू गूजा’ का आगाज़ 22 और 23 फ़रवरी को

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के तीन से चौदह साल तक के बच्चों के लिए...

Bikaner : वर्मा गए जिलें से बाहर, आज से डॉ कुलरिया देखेंगे PBM अधीक्षक का कार्य

आपणी हथाई न्यूज,पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा 21 से 23 फरवरी (तीन...

Politics : केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज आएंगे बीकानेर

आपणी हथाई न्यूज, केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री शुक्रवार को केंद्रीय आवासन...

Power cut : कल फिर बीकानेर के अधिकांश क्षेत्रों मे बिजली आपूर्ति रहेगी बधित

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर पुगल रोड लाइन...

More News Updates !

Sports : राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में Bikaner की दुर्गा और शोभा ने जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

आपणी हथाई न्यूज, चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के गंगाशहर...

Bikaner : बीकानेर में ‘चिल्ड्रन फेस्टिवल- आजू गूजा’ का आगाज़ 22 और 23 फ़रवरी को

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के तीन से चौदह साल तक के बच्चों के लिए...

Bikaner : वर्मा गए जिलें से बाहर, आज से डॉ कुलरिया देखेंगे PBM अधीक्षक का कार्य

आपणी हथाई न्यूज,पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा 21 से 23 फरवरी (तीन...