
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के नोखा तहसील के केडली गांव में सरकारी स्कूल में बनी एक पानी की टंकी के ढहने से 3 मासूम बच्चियों की मौत की खबर सामने आई है।अब तक मिली जानकारी के अनुसार जर्जर हालत में इस पानी की टँकी की जानकारी शिक्षा विभाग को नवंबर माह में दे दी गई गई थी बावजूद विभाग की आंखे नही खुली और आज इस हादसें में 3 मासूम ने अपनी जान गंवा दी।
बताया जा रहा है ये तीन बच्चियां पानी भर रही थी इस दौरान छत्त नीचे ढह गई। तीनों को नोखा के बागड़ी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसें में 6 साल की प्रज्ञा, 7 साल की रवीना और 8 साल की भारती की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया । वही गांव के मगनाराम केडली ने इस मामलें को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

