
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में आपसी विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए जिसके चलते हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के पंजाबगिरान मोहल्ले में आपसी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।घायलों का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।