
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर शहर की गंगाशहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा भी पड़ा है अब तक मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन गंगा शहर पुलिस की सक्रियता के चलते हुए कामयाब नहीं हो सके। आईजी ओम प्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में बीकानेर में अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है ।
इस कड़ी में एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी और गंगाशहर को पार्थ शर्मा के सुपरविजन थानाधिकारी परमेश्वर सुथार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर इन बदमाशों के कब्जे से तीन पिस्तौल तथा 52 कारतूस के साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित राणा उर्फ लाल निवासी सिंपल बीकानेर राहुल जाट निवासी जोरासी पानीपत तथा मोहित राणा निवासी चाखु फलोदी के रूप में हुई है।


बरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और इनसे जुड़े अन्य गिरोह और उनके नेटवर्क का खुलासा भी कर सकती है ।पुलिस इनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है।