
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र मे घर के आगे एक खड़ी कार को आग लगाने का मामला सामने आया है। मामला शिव वैली गंगाशहर एरिया का है जहां परिवादी विनोद कुमार दस्साणी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात जनों ने उसकी गाड़ी पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए।
बरहाल पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की है। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामलें की जांच हेड कानिस्टेबल सवाई सिंह को सौंपी गई है।

