
आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार को मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाना इलाके में एक नियंत्रित कर चाय की थड़ी के आगे बने छप्पर में जाग इस इस घटना के बाद चाय की थड़ी और चालक के बीच में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई इस दौरान मौके पर मौजूद थड़ी संचालक व चार-पांच लोगों ने कार के शीशे तोड़ डालें और मौके से फरार हो गए।
वही कार चालक भी एकबारगी वहां से निकल गया लेकिन थोड़ी देर में वापस आकर अपने साथियों के साथ उसने खादी के आगे लगे छप्पर को आग लगा दी हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी मौके से भाग गए थे ।वहीं इस मामले को लेकर मुक्ता प्रसाद थाना अधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस ने अपने स्तर पर ही कार में आकर उत्पाद मचाने वालों का पता लग रही है। करणी नगर इंडस्ट्रियल एरिया और अभय कमांड में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस चेक कर रही है। घटना के बाद से चाय की थड़ी वाला डर कर भाग गया है।

