
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर में बीते दो दिनों से नयाशहर थाना क्षेत्र में दो बड़ी घटनाएं सामने आई है। दो दिन पहले चूनगरान मोहल्ले में बजरंग मोदी नाम के एक व्यक्ति से सरे राह मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था अब इसी थाना क्षेत्र में फायरिंग और जानलेवा हमले का एक और मामला सामने आया हैं।
बीकानेर के जस्सूसर गेट निवासी वासु पुत्र मनों पांड्या ने अंत्योदय नगर निवासी वंश पुत्र कासम जोइया के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं। वासु ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की शाम वह डी टाउन कैफे गया हुआ था इस दौरान वह कैफे में काम करने वाले किशन गोदारा से बातें कर रहा था तभी वंश जोइया वहां आया और रिवॉल्वर निकाल कर सबकों डराने लग गया।


आरोपी ने बातों ही बातों में उस पर रिवॉल्वर तान दी ,इस दौरान वासु ने उसकी इस हरकत को अनदेखा कर फिर से किशन से बात करने लग गया और इस दौरान पीछे से उसने फायर कर दिया। गोली उसके हाथ की कलाई पर लगी जो हाथ के आर पार हो गई। वारदात के बाद आस पास मौजूद लोग वासु को कोठारी अस्पताल लेकर गए और इस वारदात की सूचना वासु के बड़े भाई अमित पारीक को दी गई। बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है। मामलें की जांच एएसआई रामभरोसी मीणा को सौंपी गई हैं।बताया जा रहा है कि आरोपी के पिता पूर्व में सरकारी नौकरी में थे,वह उनकी रिवॉल्वर लेकर आ गया था।