
आपणी हथाई न्यूज, रविवार को भारतमाला सड़क मार्ग नोरंगदेसर टोल नाके के पास DST और नापासर पुलिस ने एक गाड़ी से 9 किलो अवैध अफीम और दो लोगों को गिराफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस हाईवे नौरंगदेसर टोल नाके के पास पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। इस दौरान एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को बैक करके भागने का प्रयास किया बैक के दौरान घड़ी पुलिया की दीवार से टकराई जिस पर पुलिस टीम ने गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी में बैठे व्यक्तियों को काबू में कर लिया ।


इस दौरान मौके पर तलाशी ली गई तो गाड़ी में बैठे व्यक्तियों के पैरों में 9 किलो अवैध अफीम बरामद हुई इस मामले में पुलिस ने रमेश पुत्र भाखरराम बिश्नोई और राजूराम पुत्र लालाराम बिश्नोई निवासी जंभेश्वर नगर, शिवपुरी लोहावट, जिला फलोदी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है मामले की जांच परमेश्वर सुथार उप निरीक्षक पुलिस थाना गंगाशहर को सुपुर्द की गई है ।पकड़ी गई अफीम की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है।