आपणी हथाई न्यूज, शहर की कोटगेट पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 फरवरी को अशोक कुमार पुत्र किशनलाल ने गंगाशहर थाने में सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने 1 जनवरी को रानी बाजार क्षेत्र से गाड़ी चोरी कर के ले गए।
मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की जिसमें सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने धोबी तलाई तीन नंबर गली निवासी शाहिद पुत्र मोहम्मद सलीम और रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र निवासी सोहेल खान पुत्र हसनुद्दीन को दस्त याद कर पूछताछ की। जिस पर आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इस कुलसी में कोटगेट पुलिस थाना अधिकारी विश्वजीत सिंह ,हेड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल श्री राम व, कांस्टेबल नरेश कुमार की मुख्य भूमिका रही।