
आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार की रात बीकानेर जिले के लूणकरणसर गांव के हंसेरा गांव में एक के फ्यूल से भरा एक टैंकर पलट गया। हालांकि हादसा होते-होते बच गया, क्योंकि टैंकर किसी से नहीं टकराया। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार ड्राइवर को नींद की झपकी आने से एविशन टर्बाइन फ्यूल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया।
टैंकर में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही लूनकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उपखंड अधिकारी दयानंद रूयल और डिप्टी पुलिस अधिकारी नरेंद्र पूनिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की है। इस हादसें पक्का कलां निवासी मनदीप पुत्र मेजर सिंह, कैथल निवासी अनिल पुत्र रामेश्वर व एक अन्य युवक कमल घायल हुए है जिन्हें नजदीकी सीएचसी ले जा कर इलाज करवाया जा रहा हैं।

