
आपणी हथाई न्यूज, गुरुवार की देर रात शहर के व्यवस्तम मार्ग स्टेशन रोड़ पर स्थित अम्बरवाला रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। खुशकिस्मती ये रही कि इस हादसें में कोई जनहानि नही हुई। फायर ब्रिगेड को सूचना भेजी गई लेकिन उसने आने में देरी कर दी। हालांकि कुछ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के चलते रेस्टोरेंट के काउंटर और अन्य सामान आग में जलकर खाक हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शार्ट सर्किट के चलते लगी होगी। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नही हो पाई है।