
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के सादुल गंज स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में सोने के गहने गिरवी रखकर ऋण लेने में धोखाधड़ी के मामला सामने आया है। इस मामले में सादुलगंज एसबीआई शाखा के प्रबंधक विकास कामरा पुत्र मोहनलाल कामरा ने सदर थाने में 33 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है ।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋण स्वीकृति के समय आरोपियों ने सोने के जेवरों का मूल्यांकन किया गया था लेकिन श्रेणी व स्वर्ण मूल्यांकक ने मिलीभगत कर बैंक को धोखा देने के नियत से ओरिजिनल शुद्ध भोजन की तुलना में सोने के जेवर का अधिक शुद्ध वजन दिखाकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की है यह धोखाधड़ी बैंक की ओर से वर्तमान में कराई गई द्वितीय वैल्यूएशन की रिपोर्ट में पकड़ में आ गया। बैंक में गोल्ड गिरवी रखने पर करीब 2 करोड़ 74 लाख 21 हजार 246 रुपए का लोन लेने को दिया है बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

