Bikaner : आज से Bikaner की राजधानी delhi के लिए हर रोज उड़ान..Indigo की नियमित फ्लाइट सेवा शुरू

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर से दिल्ली के लिए इंडिगो की पहली नियमित फ्लाइट सेवा शुक्रवार को शुरू हुई। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने नाल के सिविल हवाई अड्डा परिसर से हरी झंडी दिखाकर पहली फ्लाइट को रवाना किया। श्री मेघवाल और श्री मोहोल ने इस फ्लाइट में बीकानेर से दिल्ली जाने वाले पहले हवाई यात्री डॉ. पुष्कर भटेजा को बोर्डिंग पास प्रदान किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने शंख की पावन ध्वनि के साथ लोक देवी-देवताओं के जयकारे लगाए।


इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से दिल्ली की नियमित उड़ान बीकानेर के विकास के लिए ‘माइलस्टोन’ साबित होगी। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश की हवाई सेवा में इंडिगो बड़ा भागीदार है। इसकी सेवाएं बीकानेर में शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के हवाई यात्रियों को दिल्ली जाने के बाद देश और दुनिया के किसी क्षेत्र में जाने की कनेक्टिविटी मिल सकेगी। आगामी दिनों में यात्री भार उपलब्ध की उपलब्धता के अनुसार इंडिगो द्वारा अन्य बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू की जा सकेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में सोलर क्षेत्र में लगभग पचास हजार करोड़ रुपए का निवेश हो रहा है। यहां सिरेमिक और फर्टिलाइजर क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान की मांग लंबे समय से थी। जिसे पूरा किया गया है। आने वाले समय में बीकानेर में नया और भव्य टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। इसके लिए किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत, मुंबई और दक्षिण भारत के बड़े शहरों से बीकानेर को हवाई सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि बीकानेर समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का शहर है। यह पर्यटन और औद्योगिक रूप से भी महत्वपूर्ण है। केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल के प्रयासों से यह शहर हवाई मार्ग से पूरे देश से जुड़ने जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाल एयरपोर्ट विस्तार के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य कर लिया गया है। इससे जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद यहां भव्य टर्मिनल भवन बनाया जाएगा। यह भवन बीकानेर की संस्कृति और परंपराओं को नई पहचान दिलाने वाला होगा।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 10 वर्षों में हवाई सेवाओं के विस्तार के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। आज हमारा देश डोमेस्टिक उड़ान के क्षेत्र में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। ‘उड़े देश का हर नागरिक’ ध्येय के साथ उड़ान योजना शुरू की। इसके तहत डेढ़ करोड़ लोग देशभर में उड़ान भर रहे हैं। हाल ही के बजट में रीजनल एयर कनेक्टिविटी के तहत 120 नए हवाई अड्डे विकसित करने की घोषणा की गई है। इसके माध्यम से 4 करोड़ और लोगों को उड़ान से जोड़े जाने की योजना है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने लर्निंग बाय डूइंग संस्था द्वारा तैयार वायुयान का मॉडल केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री को भेंट किया।

कार्यक्रम में एयरफोर्स नाल स्टेशन के ओआईसी श्री मनोज कुमार मिश्रा, इंडिगो के निदेशक श्री समीर कोहली, सेल्स हेड श्री मनीष मारवाह, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर, एयरपोर्ट निदेशक श्री राजेंद्र बघेला, श्री श्याम पंचारिया, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री मोहन सुराणा, श्री अशोक प्रजापत, श्री संपत पारीक, श्री जुगल राठी, श्री गुमान सिंह राजपुरोहित, श्री अनिल शुक्ला, डॉ. बेगाराम बाना, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री पंकज अग्रवाल, श्री जेठमल नाहटा, श्री नरेश नायक, श्री मोहन मेघवाल और श्री महावीर चारण सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Latest articles

Power cut: कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में 4 घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस, फीडर आदि के रख रखाव के चलते कल बिजली गुल रहेगी।...

Bikaner: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,बीकानेर में 8100 किलो घटिया मावा किया जब्त

आपणी हथाई न्यूज,मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र...

देश-दुनिया : पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हुई हाइजेक ! ब्लूच आर्मी ने ट्रेन को हाइजेक करने की ली जिम्मेदारी

आपणी हथाई न्यूज, पाकिस्तान में एक पैसेंजर ट्रेन के हाइजेक होने की सूचना सामने...

बॉलीवुड : महानायक अयोध्या नगरी में लगातार कर रहें है निवेश ! इसलिए बिग बी ने राम मंदिर के पास खरीदी जमीन

आपणी हथाई न्यूज, महानायक अमिताभ बच्चन राम जन्म भूमि नगरी अयोध्या में लगातार निवेश...

More News Updates !

Power cut: कल बीकानेर के इन क्षेत्रों में 4 घंटे से ज्यादा बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

आपणी हथाई न्यूज,जीएसएस, फीडर आदि के रख रखाव के चलते कल बिजली गुल रहेगी।...

Bikaner: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,बीकानेर में 8100 किलो घटिया मावा किया जब्त

आपणी हथाई न्यूज,मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र...