
आपणी हथाई न्यूज, शुक्रवार को बीकानेर केंद्रीय कारागार में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान के पास एक सिम बरामद होने का मामला सामने आया। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार जेठाराम पुत्र भँवरराम जाट कपड़ो में सिम छिपाकर जेल में ले जाते समय पकड़ा गया। इस दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात RAC के जवानों ने होमगार्ड की तलाशी ली जिसमें होमगार्ड के कपड़ो में मोबाइल की सिम बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी होमगार्ड ने संतोषजनक जवाब नही दिया। आरोपी के खिलाफ जेल प्रहरी राकेश कुमार मेघवाल ने बीछवाल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।