
आपणी हथाई न्यूज, खाजूवाला क्षेत्र के जालवाली गांव के पास सड़क किनारे एक स्कार्पियो गाड़ी के जलने की घटना सामने आई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आस पास से गुजर रहे राहगीरों के अनुसार सड़क के किनारे खड़ी एक स्कोर्पियो धूं धूं जल रही है और देखते देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी में शार्ट सर्किट हो सकता है जिसके चलते आग लगी हो। बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस गाड़ी के नम्बर और चैसिस नम्बर के आधार पर चालक का पता लगाने में जुटी है।

