Bikaner: 9 मार्च को विप्र फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारणी की चुरू में होगी बैठक

आपणी हथाई न्यूज,9 मार्च को चुरू में आयोजित होगी प्रदेश कार्यकारणी की बैठक जिसमे बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू और नागौर से सैकड़ों विप्रजन सम्मिलित होंगे। आज दिनांक 26.02.2025 को डेरू माता मंदिर प्रांगण में प्रदेश संगठन स्तर पर मीटिंग आयोजित कर आगामी बैठक की रूपरेखा बनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश के प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित थे। उन्होंने संगठन के विस्तार को लेकर प्रदेश संगठन और जिला संगठन को शुभकामनाएं देते हुवे संगठन द्वारा निर्धारित सभी क्रियाकलापों को मूर्त रूप देने का आहान किया, जिसमे प्रदेश स्तर पर युवाओ की कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव रखा । बैठक में प्रदेश स्तर पर कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आगामी अप्रैल माह में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया।

चुरू में आयोजित होने वाली कार्यकारणी की बैठक में प्रदेश से सम्बन्धित अन्य जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू एवं नागौर जिले से मुख्य संगठन, महिला संगठन एवं युवा संगठन से सम्मिलित होने वाले सदस्यों के संदर्भ मे समस्त जिलों के प्रभारी एवं जिला पदाधिकारियों से चर्चा की गई इन सभी से प्रत्येक जिले से सैकड़ों की संख्या में विप्रजन बैठक में सम्मिलित होंगे ।

प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा संगठन के विभिन्न स्तर द्वारा संगठन का विस्तार करते हुवे नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमे समाजसेवी सरजू नारायण पुरोहित को बीकानेर शहर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । ललिता हर्ष को बीकानेर महिला संगठन की संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी दी है । युवा जिला अध्यक्ष, बीकानेर शहर पंकज पीपलवा के द्वारा संगठन का तहसील स्तर तक विस्तार करते हुवे, पांच तहसीलों के अध्यक्ष नियुक्त किए गए जिसमें नोखा से श्री बालकिशन उपाध्याय जसरासर से श्री भवानी शंकर पारीक लूणकरणसर से श्री रवि ओझा श्रीडूंगरगढ़ से श्री संजय पारीक व उदयरामसर इकाई से श्री जयकिशन शर्मा अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई । कार्यक्रम में इस सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और प्रदेश के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष केदार सारस्वत का विप्र फाउंडेशन का दुपट्टा भेट कर स्वागत किया गया और प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत द्वारा स्वागत करते हुवे सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति से कार्य करते हुवे संगठन की पकड़ उस व्यक्ति तक पहुछाने का निर्देश दिया, जो गांव ढाणी में अकेला है, इस लिए प्रत्येक गांव ढाणी तक संगठन को मजबूत करना होगा।का

र्यक्रम में प्रदेश कार्यकारणी से सचिव नारायण पारीक, कैलाश सारस्वत, बीकानेर जिला संगठन से अध्यक्ष किशन जोशी, उपाध्यक्ष जुगल शर्मा, बीकानेर महिला संगठन अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, प्रदेश युवा संगठन महामंत्री दिनेश ओझा,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, बीकानेर युवा जिला अध्यक्ष पंकज पीपलवा संगठन महामंत्री नवनीत पारीक महामंत्री युवराज व्यास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय, उपाध्यक्ष आईटी सौरभ शर्मा,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व्यास एवं फाउंडेशन से अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Latest articles

Sports : राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 1 मार्च से होगा आगाज, नाईट मैचों के बीकानेर खेल प्रेमी उठाएंगे लुत्फ

आपणी हथाई न्यूज, राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मास्टर उदय क्लब द्वारा किया जा...

Bikaner crime: बीकानेर के चूनगरान मोहल्ले में हुई मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने किया राउंडअप

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के चूनगरान मोहल्ले में एक व्यक्ति के सथ हुई मारपीट...

बॉलीवुड :शादी के 37 साल बाद क्या गोविंदा पत्नी सुनीता से तलाक लेने जा रहें है? भांजे -भांजी ने दी इस खबर पर अपनी...

आपणी हथाई न्यूज, नब्बे के दशक के कॉमेडी किंग रहें सुपरस्टार गोविंदा कथित रूप...

Bikaner : हाईवे पर दौड़ती कार में अचानक लगी आग, बड़ा हादसा टला

आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर में लगातार चलती गाड़ी में आग लगने की घटनाएं हो रही...

More News Updates !

Sports : राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का 1 मार्च से होगा आगाज, नाईट मैचों के बीकानेर खेल प्रेमी उठाएंगे लुत्फ

आपणी हथाई न्यूज, राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मास्टर उदय क्लब द्वारा किया जा...

Bikaner crime: बीकानेर के चूनगरान मोहल्ले में हुई मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने किया राउंडअप

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के चूनगरान मोहल्ले में एक व्यक्ति के सथ हुई मारपीट...