
आपणी हथाई न्यूज, फिल्मकार -एक्टर फरहान अख्तर ने फ़िल्म डॉन 3 पर बड़ी अपडेट साझा की है। फरहान का कहना है कि 2023 में घोषणा की गई फ़िल्म डॉन 3 बंद नहीं हुई है। फरहान ने कहा कि इस साल के अंत तक डॉन 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी और फ़िल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता रणवीर सिंह ही निभाएंगे।
फ़िल्म की देरी पर फरहान अख्तर ने कहा कि उनके अभिनय और प्रोडक्शन की फ़िल्म “120 बहादुर ” बनकर लगभग तैयार है जो इस साल के अंत तक रिलीज की जाएगी।
120 बहादुर फ़िल्म 1962 के चीन -भारत युद्ध पर बेस्ड है जिसमें फरहान परमवीर मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका में दिखाई देंगे। 120 बहादुर से पूर्ण रूप से फारिग होने के बाद फरहान डॉन 3 शुरू करेंगे।
मनोज रतन व्यास

