
आपणी हथाई न्यूज, जेल में बंद प्रेमी ने आज वेलेंटाइन डे के अवसर पर एक बड़ी बॉलीवुड हीरोइन को एक प्राइवेट जेट गिफ्ट किया है। 112 करोड़ रुपए की क़ीमत का गल्फ स्ट्रीम जेट कॉन मैन सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड हीरोइन जैक्लीन फरनानडिस को आज वेलेंटाइन गिफ्ट किया है। सुकेश ने प्लेन पर जैक्लीन का नाम “JF” प्रिंट करवाया है।
तिहाड़ जेल से लिखें लेटर में सुकेश ने कहा है कि इस प्राइवेट प्लेन के लिए जैक्लीन को कोई सरकारी एजेंसी जैक्लीन से कोई पूछताछ नहीं करेगी क्योंकि उसने इसे इस साल के अपने इन्कम टैक्स रिटर्न में शो किया है। सुकेश ने जैक्लीन को अनेक प्रेम भरी बातें लिखते हुए कहा है कि वह अगले साल जेल से रिहा हो जाएगा। सुकेश तिहाड़ जेल में अनेक मनी लॉन्डरिंग केस के कारण बंद है। सुकेश और जैक्लीन के अनेक अंतरंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए है। जैक्लीन से अनेक बार ED सुकेश से उनके रिश्ते और महंगे गिफ्ट्स के बारे में पूछताछ कर चुकी है, हालांकि जैक्लीन ने कभी भी सुकेश से अपने रिश्ते के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।
मनोज रतन व्यास

