
आपणी हथाई न्यूज, अभिनेता विक्की कौशल की फ़िल्म “छावा ” बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है, फ़िल्म का बिजनेस 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
विक्की की फ़िल्म के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए है। कल दिल्ली के विज्ञान भवन में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि “और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है “।
मोदी की तारीफ से अभिनेता विक्की कौशल और फ़िल्म छावा के निर्माता दिनेश विजन बेहद खुश है।
विजन और विक्की ने सोशल मीडिया पर मोदी के भाषण को शेयर किया है। छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। विक्की के साथ फ़िल्म में औरंगजेब बने अक्षय खन्ना के भी काम की खूब तारीफ हो रही है।
मनोज रतन व्यास

