
आपणी हथाई न्यूज, उत्तरप्रदेश के ऐतिहासिक शहर झांसी के आर्मी एरिया में इन दिनों फ़िल्म “बॉर्डर 2” की शूटिंग चल रही है। शूटिंग यूनिट से हाल ही में अभिनेता सन्नी देओल भी जुड़ गए है। सन्नी देओल का सेना के टैंक पर बैठे फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सन्नी के साथ फ़िल्म बॉर्डर 2 के निर्माता भूषण कुमार -निधि दत्ता और निर्देशक अनुराग सिंह नजर आ रहें है। बॉर्डर 2 में सन्नी के साथ वरुण धवन,अहान शेट्टी, दलजीत दोसाँझ जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। बॉर्डर 2 से पहले सन्नी देओल की अप्रैल 2025 में फ़िल्म “जाट ” रिलीज होगी।
मनोज रतन व्यास