
आपणी हथाई न्यूज,23 फ़रवरी को दुबई में भारत के हाथों करारी हार से पाकिस्तान एक तबका अब भी उबर नहीं पाया है। पाकिस्तान की मीडिया भारत की जीत के अनेक कारण गिनवा रही है, कुछ वजह सुनकर तो हंसी आती है और हैरत भी होती है, लेकिन ये पाकिस्तान है, यहां कुछ भी संभव है।
पिछले दो दिनों से पाकिस्तान की मीडिया का एक वर्ग यह दावा कर रहा है कि भारत की दुबई में जीत तंत्र -विद्या, जादू -टोने के कारण हुई है।
पाकिस्तान की मीडिया दावा कर रही है कि मैच के दिन भारत ने पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों के लिए 22 पंडित बुलाकर दुबई के स्टेडियम में बैठा दिए थे और उनके तंत्र -मंत्र और काले जादू के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच के दिन अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए, हालांकि पाकिस्तान के सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने पाक की हार की वजह खराब टीम सलेक्शन और धीमी पाकिस्तान की बल्लेबाजी को बताया है।
मनोज रतन व्यास

