
आपणी हथाई न्यूज, पाकिस्तान में करीब 30 सालों के बाद कोई बड़ा ICC टूर्नामेंट हो रहा है। पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर चैपियंस ट्रॉफी का मेजबान है, हालांकि भारत के सभी मैच दुबई में होने है। कल पाकिस्तान कराची में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार गया।
हर ग्रुप में से दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, इसलिए हर टीम को कम से कम 3 में से 2 मैच तो जीतने जरूरी है, फिर रन रेट भी मायने रखेगी।पाकिस्तान को रविवार को भारत से भिड़ना है, अगर पाकिस्तान, भारत से भी हार जाता है तो पाकिस्तान का चैपियंस ट्रॉफी का सफर महज चार दिनों में सिमट जाएगा। मौसम पाकिस्तान की मदद कर दे तो अलग बात है अन्यथा पाकिस्तान भारत से हारा तो मेजबान पाकिस्तान का सफर 4 दिनों में खत्म हो जाएगा। चैपियंस ट्रॉफी के अगले राउंड में एंट्री के लिए पाकिस्तान के सामने भारत को हराने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है।


भारत आज अपना पहला मुकाबला बांगलादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी। आंकड़ो के लिहाज से भारत हमेशा की तरह बांगलादेश के शेरों पर भारी रही है लेकिन शांतो ब्रिगेड उलटफेर फिर कर सकती हैं। मैच आज रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा।
मनोज रतन व्यास