
आपणी हथाई न्यूज,6 महीने बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच देखने को मिल सकता है, यह मैच एशिया कप के तहत होगा। सितंबर 2025 में एशिया कप का होना प्रस्तावित है, टी टवेंटी फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट होगा। इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें भाग लेगी, हमेशा की तरह भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा। अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचती है तो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले होंगे।
फैंस को भारत -पाक के इन तीन मैचों में विराट कोहली नहीं खेलते नजर आएंगे क्योंकि कोहली टी टवेंटी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके है। टूर्नामेंट में भारत-पाक के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, UAE, ओमान और हांगकांग की टीमें भाग लेगी। टूर्नामेंट का मेजबान तो भारत है लेकिन भारत -पाक के मैच न्यूट्रल वेंन्यू पर ही होंगे।
मनोज रतन व्यास

