
आपणी हथाई न्यूज, कल दोपहर ढाई बजे से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच का आगाज होगा। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची शहर में खेला जाएगा।19 फ़रवरी से 9 मार्च तक यह टूर्नामेंट चलेगा। दो ग्रुप में चार -चार टीमों को रखा गया है। भारत का पहला मैच 20 फ़रवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा।
9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा, अगला दिन 10 मार्च रिजर्व रखा गया है। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। भारत के सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने पर मैच पाकिस्तान में न होकर दुबई में होंगे, अन्यथा पाकिस्तान में ही होंगे। ग्रुप वन में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश है। ग्रुप 2 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है।
मनोज रतन व्यास