
आपणी हथाई न्यूज, आज दोपहर को ढाई बजे से दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का लीग मैच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीत चुका है वही पाकिस्तान अपना फर्स्ट मैच न्यूजीलैंड से हार चुका है, अगर आज पाकिस्तान हार गया तो चैम्पियंस ट्रॉफी का मेजबान देश पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जाएगा। भारत जीता तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा।
मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा कि आज का मैच महत्वपूर्ण है लेकिन हमारी नजर फाइनल मैच पर है। गिल ने कहा कि वन डे फॉर्मेट में हमारी टीम का प्रदर्शन बीते वर्षो में बेहतरीन रहा है, जबकि पाकिस्तान ने कई मैच गंवाएं है फिर भी हमें आज पाकिस्तान को हराने के लिए अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा।
मनोज रतन व्यास

