
आपणी हथाई न्यूज,तेलीवाडा चौक मे छैल भँवर पाटी द्वारा मां शारदा का पूजन कर धमाल का आयोजन किया यह आयोजन लगभग 50 साल पूर्व से होता चला आ रहा है इस प्रथा की नींव होली के रसिक शिरोमणि भँवर लाल जी हर्ष ने की थी आज उन के परिवार जन इस प्रथा को निरंतर आगे ले जा रहे है यह आयोजन हर बर्ष बंसत पंचमी पर तेलीवाडा मे भाया महाराज भुजिया भंडार के आगे होता है इस आयोजन मे पूरे मोहल्ले वासी बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है