
आपणी हथाई न्यूज, पिछले एक साल में भारत की दिग्गज फूड डिलीवरी कम्पनी ने 65 प्रतिशत का रिटर्न्स अपने ग्राहकों को दिया है लेकिन इसके बाद भी हमारी इस खबर से आपकों झटका लग सकता है।
दरअसल जौमेटो ने अब अपना नाम बदलने का फैसला ले लिया है। जौमेटो की बोर्ड मीटिंग में नाम बदलने के फैसले को लेकर मुहर भी लग चुकी है। देश की दिग्गज फ़ूड डिलीवरी कम्पनी जोमैटो ने अब इटरनल (Eternal) के नाम से जानी जाएगी। जौमेटो के सीईओ दीपिन्दर गोयल ने कहा कि वे लोग कम्पनी के लिए इटरनल शब्द का काफी पहले से इस्तेमाल कर रहे थे।


ये बताई वजह
दीपिन्दर गोयल ने कम्पनी का नाम इटरनल रखने की वजह बताई की इटरनल एक शक्तिशाली नाम है और ईमानदारी से कहूं तो यह मुझे अंदर तक डराता है। इस पर खरा उतरना काफी मुश्किल काम है क्योंकि इटरनल एक वादा और विरोधाभास दोनों को समेटे हुए है।