आपणी हथाई न्यूज, भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी टी 20 मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को आज सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। भारत के इस आक्रामक बल्लेबाज ने महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया वही 37 गेंदों में शतक भी मार दिया। अभिषेक शर्मा ने इस तूफानी पारी में 54 गेंद में 135 रन बनाए। अभिषेक शर्मा की इस पारी के अमिताभ बच्चन और मुकेश अंबानी जैसे धुरंधर लोग साक्षी बने।