आपणी हथाई न्यूज ,पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने दिनांक 06.02.2025 को विधानसभा के सामने होने वाले अनिश्चितकालीन धरने के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की । वार्ता के दौरान भाटी ने अवगत कराया कि प्यारेलाल शिवरान पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग, बीकानेर पिछले 10 वर्षों से लगातार बीकानेर जिले में पदस्थापित हैं । जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया की प्यारेलाल शिवरान पुलिस अधीक्षक बीकानेर जिले में पदस्थापित नहीं रहेगें । साथ ही इंदिरा गांधी नहर परियोजना में अचानक मुख्य नहर में पौंड लेवल कम होने से किसानों की बारिया पिट गई है उनकी भरपाई करने के लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित सिंचाई अधिकारी को भाखरा-व्यास मैंनेजमेन्ट बोर्ड से बात कर आवश्यक पानी किसानों की फसल को बचाने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं ।
वहीं वार्ता के दौरान मूंगफली तुलवाई के दौरान बार-बार बारदाना खत्म होने व अन्य कारणों से किसानों को हो रही परेशानियों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । पश्चिमी राजस्थान में रेगिस्तान विस्तार को रोकने वाला राज्य वृक्ष खेजड़ी की कटाई नहीं करने के साथ ही सोलर प्लेट नहर के ऊपर लगाने का सुझाव भाटी ने मुख्यमंत्री को दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में अध्ययन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने कार्यकर्ताओं को धरना स्थगन की अधिकृत सूचना का संदेश जारी किया ।