
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर की गई टिप्पणी और राजस्थान विधानसभा में 6 विधायकों के निलंबन के विरोध में आज जयपुर में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।विरोध प्रदर्शन तथा विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। कार्यकर्ताओं को उग्र होता देख पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे विधानसभा घेराव को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए हैं साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने का प्रयास किया गया वही पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियो को बैरिकेडिंग से खदेड़ा गया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। इस दौरान बीकानेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

