
आपणी हथाई न्यूज, देश की राजसधानी दिल्ली विधानसभा में चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
आम आदमी पार्टी जहां तीसरी बार सत्ता हासिल करने की लड़ाई में जुटी है तो वहीं बीजेपी-कांग्रेस भी दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दोजहद में है। बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है। वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी से पहले 15 साल सत्ता में रही, लेकिन पिछले दो चुनावों में पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रही है।


वही एलजी वीके सक्सेना, राहुल गांधी, मनीष सिसोदिया, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपने वोट डाल चुके हैं। दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वही इस वोटिंग के दौरान आम आदमी पार्टी के दो विधायको पर एफआईआर भी दर्ज हुई है।
