
आपणी हथाई न्यूज, रविवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले में डेढ़ सौ फीट गहरे बोरवेल में 5 साल के मासूम बच्चे प्रहलाद की मौत हो गई । भर चले इस ऑपरेशन के बाद भी बच्चें को बचाया नहीं जा सका। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार को खेलते हुए प्रह्लाद बोरवेल में गिर गया था और बोरवेल में 30 फीट नीचे फंसा हुआ था। शुरुआत में प्रहलाद की रोने की आवाज भी सुनाई दे रही थी।
रविवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई गई इसके अलावा झालावाड़ से मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम में भी मौके पर पहुंची और देसी जुगाड़ करके भी बच्चों को निकालने की कोशिश की।


सोमवार की सुबह करीब 4:00 बजे बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया बरहाल बच्चों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।