
आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के कोटा में अचानक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार कोटा में चंबल फर्टिलाइजर कंपनी की फैक्ट्री में आज सुबह अमोनिया गैस लीक हो गई। फैक्ट्री से निकलकर यह गैस पास में मौजूद सरकारी स्कूल तक पहुंच गई और कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए। गैस की वजह से 6 बच्चों की तबीयत खराब हो गई।
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) की फैक्ट्री के पास ही सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है। गैस रिसाव होने की वजह से सरकारी स्कूल की छात्राओं की तबीयत खराब हो गई। जिनका अस्पताल में इलाज करवाया गया फिलहाल उनकी तबीयत सही बताई जा रही है।

