Rajasthan Budget 2025 : बीजेपी नेताओं ने बताया आमजन का बजट Congress नेताओं ने कहा कागजी घोषणाओं का पुलिंदा

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान विधानसभा में आज उप मुख्यमंत्री के बजट 2025 को पेश करने के बाद बीकानेर जिलें के बीजेपी नेताओं और कांग्रेस नेताओं ने आपणी हथाई के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी।

प्रदेश का बजट ऐतिहासिक एवं सभी वर्गों को राहत देने वालाः खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदाराखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश का बजट ऐतिहासिक और सभी वर्गों को राहत देने वाला है। पहली बार बीकानेर जिले और लूणकरणसर को इतनी सौगातें मिली हैं। उन्होंने कहा कि बम्बलू में 220 केवी जीएसएस की घोषणा की गई है। यह क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा। लूणकरणसर के 7 गांवों को नहरी पेयजल से लाभांवित करने के लिए 23 करोड़, बीकानेर सहित 18 शहरों में जलापूर्ति कार्य के लिए 1 हजार 650 करोड़, ग्रामीण योजना लूणकरणसर को शहरी जल योजना में क्रमोन्नत करने के कार्य पर 40 करोड़ 64 लाख, जल योजना नापासर के सुदृढ़ीकरण पर 27 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन की शुरूआत से शहरी क्षेत्र के वंचित घरों में शुद्ध पेयजल पहुंच पाएगा। उन्होंने कहा कि सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के सुदढ़ीकरण, नवीन छात्रावास का निर्माण होगा। राजासर उर्फ करणीसर और धीरेरा सहित विभिन्न स्थानों पर पीएचसी निर्माण से स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ होंगी। वहीं लूणकरसर में अम्बेडकर छात्रावास बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर के लिए बजट में बीकानेर को स्पेशल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की सौगात मिली है। वहीं बीकानेर मे पोक्सो एक्ट का विशेष न्यायालय खोले जाने की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि हापासर और हंसेरा में पाइपलाइन व उच्च जलाशय कार्य, इंदिरा गांधी नहर के दोनो पटड़ों का सुदृढ़ीकरण और आईजीएनपी के द्वितीय चरण की सभी नहरों के पम्प हाउस में उपयोग होने वाली बिजली के लिए सोलर पार्क बनाए जाने जैसी घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की विकास की दूरगामी सोच की स्पष्ट झलक दिखी है। सभी घोषणाओं के क्रियान्वयन से आमजन को भरपूर लाभ मिलेगा।

बजट में श्री कोलायत अव्वल- स्वीकृत योजनाओं की कुल राशि: ₹889.95 करोड़ रुपए – विधायक भाटी

विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कहा की “राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट 2025-26 वास्तव में ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी है। इसमें कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सिंचाई के लिए ₹650 करोड़ से अधिक की सौगात किसानों को पानी की समस्या से राहत दिलाएगी।राजस्थान सरकार द्वारा घोषित बजट 2025-26 कोलायत क्षेत्र के विकास में एक नई क्रांति लाएगा। इससे न केवल क्षेत्र के किसानों, युवाओं, श्रद्धालुओं व आम जनता को लाभ मिलेगा, बल्कि बुनियादी ढांचे को भी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, पेयजल, सड़क, बिजली व धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बजटीय प्रावधान किए गए हैं, जिससे क्षेत्र के निवासियों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आएगा।

शहर में आधारभूत सुविधाओं के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बजट: विधायक व्यास

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री  दिया कुमारी द्वारा पेश बजट ने बीकानेर शहर को आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी अनेक सौगातें दी हैं।
श्री व्यास ने कहा कि गेमना पीर रोड पर 132 केवी जीएसएस स्वीकृत होने से मुरलीधर व्यास नगर और आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकेगी। वहीं करमीसर, गेमना पीर रोड और सुजानदेसर में पानी की टंकी और पाइपलाइन कार्य के लिए पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। लोकगायकों और संगीतकारों को प्रोत्साहित करने के लिए गवरी देवी कला केन्द्र की स्थापना की घोषणा की गई है। इसी प्रकार बीकानेर में बालिका सैनिक स्कूल, डिजिटल प्लानेटेरियम, स्पेशल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की घोषणा की गई है। घरणीधर में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की घोषणा की गई है। इससे शहरी क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का लाभ और अधिक सुलभता से मिल सकेगा।

विधायक ने कहा कि सूरसागर झील के सौंदर्यकरण, मुख्यमंत्री शहरी जल जीवन मिशन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में कार्य करवाए जाएंगे। बीकानेर शहरी क्षेत्र में शीतला माता, लक्ष्मीनाथ, हनुमान मंदिर और मुरलीमनोहर मंदिर के जीर्णोद्वार का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं नए ट्यूबवेल और दो हैंड पंप की स्वीकृतियां भी दी गई हैं।

विधायक ने बताया कि बजट में पुजारी का मानदेय बढ़कर साढ़े सात हजार तथा भोग की राशि 3000 की गई है। इससे पुजारियों को संबल मिलेगा। उन्होंने बताया कि श्रीरामसर के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में शूटिंग और तीरंदाजी के कोर्स प्रारंभ करने के साथ स्पोर्ट्स स्कूल का सुदृढ़ीकरण तथा नवीन छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। विधायक ने बताया कि बीकानेर में पोक्सो एक्ट के विशेष न्यायालय की स्थापना होगी। संभागीय मुख्यालय पर कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान तैयार किया जाएगा। सूरसागर झील का सौंदर्यकरण, जिला अस्पताल में डेडीकेटेड जिरियाट्रिक सेंटर का उन्नयन, पीबीएम अस्पताल में एडवांस बर्न केयर सेंटर की स्थापना जैसे कार्य होंगे। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की दिशा में कार्य किया जाएगा। बीकानेर सहित विभिन्न शहरों में ड्रेनेज और ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट का कार्य होगा। सीवर लाइनों में सीसीटीवी के माध्यम से कंडीशनल असेसमेंट करवाकर क्षतिग्रस्त भाग को बिना सड़क खुदाई ट्रैंसलेस मेथड से बदला जाएगा। बीकानेर सहित विभिन्न शहरों में पर्यटन हेरिटेज कमांड कंट्रोल सेंटर और बाढ़ प्रबंधन जैसे कार्य होंगे।

महिला सशक्तिकरण का बजट महिलाओं के साथ वित मंत्री दिया कुमारी ने हर वर्ग को फायदा दिया – सिद्धि कुमारी

बीकानेर बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आज वित मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा महिलाओं के साथ हर वर्ग को फायदा मिलेगा सिद्धि कुमारी ने भजनलाल सरकार का आभार जताते हुए कहा इस बजट में महिला, युवा, किसानों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं हर वर्ग को लाभ मिलेगा।

विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट– सुमन छाजेड़,जिलाध्यक्ष बीजेपी शहर

बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विकसित राजस्थान की संकल्पलना को साकार करने वाला बजट पेश किया विधानसभा में बजट 2025-26 पेश कर दिया है राजस्थान बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है, जिससे बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी प्रगति पथ पर राजस्थान 6000 करोड़ की लागत से 21000 किमी नॉन पेचेबल सड़कों के निर्माण की घोषणा इससे केकेटिविटी में राहत मिलेगी स्वामित्व योजना के अंतर्गत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किये जायेंगे ये निर्णय स्वागत योग्य है। भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, संगीलाल गहलोत ने भी बजट को सराहना की।

कांग्रेस की बजट 2025 को लेकर आई तीखी प्रतिक्रिया

 

राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने दी बजट पर प्रतिक्रिया
मेघवाल ने कहा, कागजी घोषणाओं का पुलिंदा है बजट, राज्य के किसानों और आम नागरिकों की समस्याओं का कोई ठोस समाधान नहीं हुआ है। किसानों के लिए कोई ठोस योजना नहीं दी, घरेलू खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,आम आदमी का घर खर्चा चलना मुश्किल हो गया है। भाजपा सरकार की विफलता को उजागर करने वाला है यह बजट।

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने राज्य के आम बजट को निराशाजनक बताया है उन्होंने कहा कि बजट से किसान बेरोजगार एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को निराशा लगी है उन्होंने आम बजट को घाटे का बजट बताते हुए कहा कि इससे महंगाई की दर बढ़ेगी बीकानेर की जनता को भी राज्य के आम बजट से निराश लगी है बीकानेर के लिए कोई विशेष घोषणा नहीं की गई है पूर्ववर्ती घोषणाओं की पुनरावृति की गई है उन्होंने कहा कि पिछले बजट की घोषणाएं भी आज तक धरातल पर नहीं आ पाई है रेल फटकों की समस्याओं एवं शहर के आधारभूत विकास को लेकर भी बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए गए हैं जिससे बीकानेर की जनता डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है।

पुराने पूरे नहीं नए वादों की घोषणा, मुफ्त बिजली पिछली कांग्रेस सरकार की वाह वाही का नाटक – यशपाल गहलोत

राजस्थान सरकार द्वारा पेश किया गया राज्य बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि किसी भी मायने में सही नहीं है वाह वाही लूटने के लिहाज से 150 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा पिछली कांग्रेस सरकार की है इस सरकार ने तो आते ही इस पर कैंची चलाई गई अब फिर से उसको लागू कर झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास भर है सफाई कर्मचारियों की भर्ती, शिक्षकों के लाखों पद रिक्त, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नौकरियों भी नहीं देना राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए धोखा है पानी के लिए सर्दी में ही झगड़े की नौबत आ गई है किसान परेशान है लेकिन सरकार मजे ले रही है।बीकानेर के लिए बजट में कोई खास प्रावधान ना होना जिस से जनता को फायदा मिले बजट की नीरसता को दर्शाता है कुलमिलाकर ये बजट जनता की भलाई का बजट नहीं है।

 

हवाहवाई घोषणाओ का निराशाजनक बजट — आरिफ।राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने राज्य बजट को निराशाजनक और हवाहवाई बातों से भरपूर बताया।राज्य सरकार पिछले बजट की ज्यादातर घोषणाएं को पूरा नही कर पाई।इस बार भी सवा लाख पदों पर भर्ती व निजी सेक्टर में डेढ़ लाख रोजगार देने की घोषणा की गई हैं लेकिन पिछले बजट में घोषित एक लाख नौकरियों कहा गई?महगांई को देखते हुए प्रदेशवासियों को उम्मीद थी कि बजट में पेट्रोल व डीज़ल पर वैट कम होगा परन्तु सरकार ने कोई राहत नही दी।राज्य सरकार ने बजट मे शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं पर कोई ध्यान नही दिया हैं।बीकानेर के लिए भी कोई बड़ी घोषणा नही होने से बीकानेर की जनता ठगा महसूस कर रही हैं।

राजस्थान सरकार का निराशाजनक बजट – तोलाराम सियाग
महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर
आज राजस्थान सरकार के वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए बजट में किसान और जवान के लिए कुछ नहीं किसान बड़ी आशा लगाए बैठा था उसे निराश होना पड़ा है बेरोजगारों के लिए बिना रोडमैप की केवल थोथी घोषणा की गई । बजट में पुरानी जनहित की योजनाओ में कटौती कर केवल आंकड़ों के जाल में गुमराह किया गया है ।

Latest articles

Bikaner: मकान में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के एक मकान में युवक...

क्रिकेट : स्टार क्रिकेटर का शादी के चार बाद हुआ तलाक कन्फर्म,एक्स वाइफ ने गुजारा भत्ते के रूप में मांगे 60 करोड़ रुपए!

आपणी हथाई न्यूज, टीम इंडिया के क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल और उनकी डांसर पत्नी धनश्री...

Sports : राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में Bikaner की दुर्गा और शोभा ने जीते सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

आपणी हथाई न्यूज, चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बीकानेर के गंगाशहर...

Bikaner : बीकानेर में ‘चिल्ड्रन फेस्टिवल- आजू गूजा’ का आगाज़ 22 और 23 फ़रवरी को

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के तीन से चौदह साल तक के बच्चों के लिए...

More News Updates !

Bikaner: मकान में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के एक मकान में युवक...

क्रिकेट : स्टार क्रिकेटर का शादी के चार बाद हुआ तलाक कन्फर्म,एक्स वाइफ ने गुजारा भत्ते के रूप में मांगे 60 करोड़ रुपए!

आपणी हथाई न्यूज, टीम इंडिया के क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल और उनकी डांसर पत्नी धनश्री...