
आपणी हथाई न्यूज, प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 19 फरवरी यानि कि आज सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है। इस बजट घोषणा में प्रदेश के युवा सरकारी नौकरियों की उम्मीद कर रहे हैं। युवा चाहते हैं कि सरकार ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियों का ऐलान करे क्योंकि शिक्षा विभाग सहित कई विभागों में हजारों पद रिक्त हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के साथ वरिष्ठ अध्यापक और व्याख्याता भर्ती में पदों की बढोतरी की उम्मीद भी की जा रही है।
इसी तरह प्रदेश के 35 लाख राज्यकर्मचारी भी चाहते है कि आठवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू हों। आठवें वेतन आयोग की तैयारियों को लेकर फंड की व्यवस्था करने की घोषणा बजट में होने की उम्मीद है।


संविदा में काम करनी वाली महिला कर्मचारी चाहती हैं कि उनको सरकार प्राथमिकता दे और पक्का करे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी और स्वास्थ्य विभाग की नर्सिग महिला कर्मचारी भी नर्सिग निदेशालय की मांग कर रही हैं।
आपकों बता दे कि इस बार बजट ‘ग्रीन’ थीम पर आधारित होगा। आखिरकार ये ’ग्रीन’ क्या है जानिए ?
‘जी’ (G) : गति। पानी, बिजली, सड़क-परिवहन सहित आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती।
‘आर’ (R) : रूरल डेवेलपमेन्ट। ग्रामीण विकास, कृषि, पशुपालन, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित घोषणाएं।
‘ई'(E) : एन्टरप्रेन्योरशिप। राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत एमएसएमई और युवा रोजगार के लिए स्टार्ट-अप के लिए रियायतें और औद्योगिक क्षेत्र।
‘ई'(E) : ऊर्जा। सोलर से जुड़े उद्योगों को प्रोत्साहन व पीएम सूर्यघर योजना के लिए अनुदान, ई-व्हीकल को बढ़ावा।
‘एन’ (N) : न्यू डायमेन्शन्स। पुरानी घोषणाओं को नया रूप।
आज पेश होने वाले बजट में किसान, बेरोजगार, आम आदमी और महिलाओं को लेकर बजट में खास घोषणाएं देखने को मिल सकती है। बीते बजट की बात करें तो सरकार ने पिछले बजट घोषणाओं पर 80 प्रतिशत तक तेजी के साथ काम कर दिया है।