
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान विधानसभा में वित्त मंत्री दिया कुमारी भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। यह बजट रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है. वित्त मंत्री द्वारा अब तक कई महत्वपूर्ण घोषणाए की गई है।
राजस्थान में एक साल में विभिन्न पदों पर 1.25 लाख भर्तियां की जाएंगी।प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरी राज्य सरकार दिलवाएगी।सोलर प्लेट लगाने वालों को 150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। प्रदेश में नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे। जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा। जगतपुरा, वैशाली नगर में भी सर्वे होगा।
6 हजार करोड़ रुपए की लागत से 21 हजार किमी सड़कें बनाई जाएंगी। एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी लगाए जाएंगे।6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से, जबकि 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। प्रदेश मे बने नए जिलों के लिए एक हजार करोड़ रुपए की हुई घोषणा। दो लाख परिवारों को पट्टे देने की हुए घोषणा। भीलवाड़ा, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, मंडावा, किशनगढ़, भिवाड़ी, पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ से क्लीन एंड ग्रीन ईको सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। विधायकों को लैपटॉपप दिए जाएंगे।

