
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी आईपीएस अधिकारी का दो शादी के चक्कर में डिमोशन हुआ हो। अब तक मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस पंकज चौधरी (IPS Pankaj Chaudhari ) पर कोर्ट की गाज गिर गई है और चौधरी का 3 साल के लिए डिमोशन कर दिया गया है।
चौधरी राजस्थान कैडर के 2009 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी है। मामलें की जांच के बाद अब लेवल 11 की वेतन शृंखला से अब 10 की कनिष्ठ वेतन शृंखला में डाल दिया है। अब उनका पदनाम बधज पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक लेवल 10 हो गया है।


चौधरी ने इस मामलें में मीडिया को बताया कि कार्मिक विभाग का आदेश मिल चुका हैं। इस मामले में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण नई दिल्ली के 2020 हाईकोर्ट, नई दिल्ली 2021 के आदेश सुप्रीम कोर्ट के 2021 के आदेश मेरे पक्ष में होते हुए 4 साल पहले निर्णय पारित हो गया है।