
आपणी हथाई न्यूज, RAS-2024 प्रीलिम्स का रिजल्ट अगले हफ्ते 20-21 फ़रवरी को आने की पूरी संभावना है। इस बार का RAS प्री पेपर अधिकांश युवाओं को काफी टफ लगा था, इसलिए कट ऑफ़ भी पिछले साल के एग्जाम की तुलना में कम जाने के पूरे आसार है।
इस बीच यह खबर भी आ रही है कि RAS-2024 के नोटिफिकेशन में दिए गए 733 पदो में 250-300 पदो की बढ़ोतरी हो सकती है। अगले दो -चार दिन में राजस्थान लोक सेवा आयोग RAS -2024 की संशोधित विज्ञप्ति जारी कर सकता है, जिसमें पदो की संख्या 733 से बढ़ाकर 1090-1100 तक की जा सकती है, अगर ऐसा होता है तो टफ पेपर के कारण कट ऑफ़ और भी नीचे जा सकती है, अधिकतर जानकार इस बार कट ऑफ़ 80 अंको के करीब आने का अनुमान जता रहें है अगर पद बढ़े तो कट ऑफ़ 5-10 अंक और भी नीचे जा सकती है।
मनोज रतन व्यास

