
आपणी हथाई न्यूज, आगामी 19 फ़रवरी से ICC चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप आठ टीम भाग लेगी, एक प्रकार से यह टूर्नामेंट मिनी वर्ल्डकप के समान है। आयोजन पाकिस्तान और दुबई संयुक्त रूप से कर रहें है। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।इस बार ICC ने चैम्पियंस ट्रॉफी की ईनामी राशि में लगभग 53 फीसदी की बढ़ोतरी पिछले आयोजन की तुलना में की है।विजेता टीम को 2.4 मिलियन डॉलर यानि करीब 19 करोड़ 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। रनर अप टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानि 9 करोड़ 72 लाख रुपए मिलेंगे।
सेमीफाइनल की बाकी दो टीमों को 4 करोड़ 86 लाख रुपए दिए जाएंगे। भारत का पहला मैच 20 फ़रवरी को बांग्लादेश से और 23 फ़रवरी को पाकिस्तान से होगा।
मनोज रतन व्यास

