
आपणी हथाई न्यूज, भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड टीम को टी-20 में हराकर सीरीज अपने नाम की थी। अब गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज मुकाबले का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एयर विराट कोहली पर दबाव देखा जा सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से दोनों बल्लेबाज अपने कौशल के अनुरूप प्रदर्शन नही कर पाए है वही हाल ही में खेले गए घरेलू रणजी मैच में भी ये दोनों बल्लेबाज कुछ खास कमाल नही दिखा पाए।
मैच से एक दिन पहले रोहित और विराट ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया और रिवर्स स्विंग और तेज गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाजी करते नजर आए। आज के होने वाले मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती डेब्यू कर सकते है। वही भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस के चलते सीरीज से बाहर हो गए है।


संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी