
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में कुछ शहरों में वायु में प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिससे कहा जा सकता है कि राजस्थान की आबोंहवा ठीक नही। AQI रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान की हवा में प्रदूषण की स्थिति में कल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने राज्य के प्रदूषण स्तर को Poor (खराब हवा) की श्रेणी में डाला है। बता दें, कि हवा की यह स्थिति अच्छी नहीं है। जहां कल राज्य का AQI 126 था, वहीं आज ऑल ओवर लाइव AQI 128 दर्ज किया गया है। यानी आज के प्रदूषण स्तर में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
AQI रिपोर्ट के आधार पर देखें तो आज शहरों की प्रदूषण स्थिति खराब है। अधिकांश शहरों की AQI पिछले कई दिनों से 150 के आसपास है।आज ग्राफ में सबसे अधिक AQI गंगानगर में दर्ज किया गया है। आज यहां का AQI 190 है। जो बहुत ज्यादा खराब स्थिति में है।मौसम विभाग ने गंगानगर की हवा को Unhealthy की श्रेणी में डाला है। इसके अलावा राजधानी जयपुर में 126 AQI दर्ज की गई है।


इन शहरों की हवा सबसे खराब
विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार आज राजस्थान के कुछ शहरों का AQI 150 के आसपास है।रिपोर्ट के अनुसार गंगानगर में 190, फलोदी में 153, कोटा में 156, जोधपुर में 156, बीकानेर में 165, भिवाड़ी में 157, चूरू में 143 और जालौर में 140, AQI दर्ज किया गया है। इन सभी शहरों के हवा की खराब स्थिति है। वहीं, इसके अलावा आज साफ हवा वाले शहरों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। आज सबसे कम AQI भरतपुर में 93, चितौड़गढ़ में 94, भीलवाड़ा में 97 औरटोंक में 100 दर्ज किया गया है।