
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश जी मंदिर में एक भक्त सीकर से साइकिल चलाकर पहुंचा, बीकानेर आगमन पर श्री आदि गणेश भक्त मंडल की ओर से उनका स्वागत सत्कार किया गया। सीकर निवासी विनोद तंवर अपनी मनोकामना पूरी होने पर गणेश भगवान के दर्शन करने सीकर से बीकानेर आए।
विनोद तंवर आज सुबह 4:30 बजे सीकर से साइकिल पर सवार होकर 250 किलोमीटर का सफर तय कर रात को लगभग 10 बजे श्री आदि गणेश मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गजानंद भगवान की विशेष पूजा अर्चना की। विनोद तंवर आदि गणेश भगवान के अनन्य भक्त है और हर साल गणेश चतुर्थी के दिन वह सीकर से गणेश भगवान के लिए विशेष पुष्प गजरा भेजते हैं।


भक्त विनोद तंवर के मंदिर आगमन पर श्री आदि गणेश भक्त मंडल की ओर से गणेश भगवान की जयघोष के साथ स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान एडवोकेट अविनाश चंद्र व्यास, एडवोकेट सोमदत्त पुरोहित, रामसा व्यास, जितेंद्र जी श्रीमाली, खेमचंद सोनी, गोपाल रंगा ,किशन व्यास, मदन सुथार, गोविंद पारीक, मोहित बांठिया,पवन बागड़ी, नंदन जोशी, वंदे पुरोहित, युवराज जोशी आदि अनेक भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।