
आपणी हथाई न्यूज,: आज आरसेटी बीकानेर में नाबार्ड एवं एस.बी.आई. आरसेटी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुराधा सक्सेना, उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग ने की। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक श्री एल.आर. मोडासिया, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, और नाबार्ड से डीडीएम श्री रमेश तांबिया ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अनुराधा सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा, “महिलाओं के सशक्तिकरण से समाज का विकास होता है। यह जरूरी है कि हम महिलाओं को केवल उनके अधिकार ही नहीं बल्कि समान अवसर भी प्रदान करें। महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत सशक्तिकरण समाज की समृद्धि के लिए आवश्यक है। जब तक महिलाएं समाज में बराबरी का स्थान नहीं प्राप्त करतीं, तब तक समाज की प्रगति अधूरी है।” उन्होंने महिलाओं के नेतृत्व, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर भी विस्तार से बात की और समाज के हर वर्ग से महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में योगदान की अपील की।


इसके बाद, नाबार्ड से डीडीएम श्री रमेश तांबिया ने नाबार्ड की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, “नाबार्ड का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाना है। इसके तहत हम उन्हें स्वरोजगार, व्यवसायिक प्रशिक्षण और कृषि-आधारित गतिविधियों में सहायता प्रदान करते हैं। नाबार्ड महिला उद्यमियों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत है। महिला सशक्तिकरण के इस सफर में नाबार्ड की प्रतिबद्धता दृढ़ है।”
आरसेटी के निदेशक श्री एल.आर. मोडासिया ने अपने उद्बोधन में कहा, “हमारे समाज में महिलाओं की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है और जब महिलाएं सशक्त होती हैं, तो समाज का हर क्षेत्र फलता-फूलता है। आरसेटी का उद्देश्य न केवल महिलाओं को प्रशिक्षण देना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक कौशल और वित्तीय प्रबंधन में भी मदद करना है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं, बस उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है।” उन्होंने आरसेटी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी और बताया कि महिलाएं बड़ी संख्या में इन कार्यक्रमों से लाभ उठा रही हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं के योगदान और उनके सम्मान को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। नाबार्ड और एस.बी.आई. आरसेटी बीकानेर की ओर से विभिन्न महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। आरसेटी फैकल्टी सुश्री सना मिर्ज़ा, श्रीमती शशि बाला, डी.एस.टी. सुश्री नीलम, रजनी जांगिड़, मोहिनी खत्री और संजीता कोहरी को उनके समर्पित कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को कार्यक्रम के दौरान पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में नाबार्ड ने सभी महिलाओं को सम्मान चिह्न भेंट कर उनकी सराहना की। नाबार्ड और आरसेटी बीकानेर के द्वारा यह आयोजन महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत उन्नति के लिए किए गए प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था।
इस मौके पर डॉ. अनुराधा सक्सेना ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा, “महिलाओं का समाज में बराबरी का स्थान होना चाहिए और उनकी सभी क्षमता का उपयोग किया जाना चाहिए ताकि समाज में समानता और समृद्धि आ सके।”
कार्यक्रम में आरसेटी बीकानेर के विभिन्न कर्मचारी, बैंक अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और अवसरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें समाज में नेतृत्व के अवसर प्रदान करना था।