
आपणी हथाई न्यूज,क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल और मॉडल -डांसर धनश्री वर्मा के आधिकारिक तलाक के बाद अब टीवी की स्टार एंकर -पत्रकार चित्रा त्रिपाठी भी अपनी 16 साल की शादीशुदा जिंदगी को विराम देते हुए अपने पति अतुल अग्रवाल से तलाक लेने जा रही है।
चित्रा ने स्वयं सोशल मीडिया पर खुद तलाक लेने की जानकारी साझा की है। चित्रा के पति अतुल अग्रवाल भी पत्रकार है और इस वक़्त हिंदी खबर चैनल के प्रधान सम्पादक है वही चित्रा इस वक़्त ABP न्यूज चैनल में वाइस प्रेजिडेंट पद पर काबिज है, चित्रा को सालना 3 से 4 करोड़ का मोटा पैकेज मिलता है। चित्रा ABP न्यूज पर रात नौ बजे जनहित प्राइम टाइम शो करती है।


चित्रा और अतुल के एक बेटा ओम है, अतुल अग्रवाल ने भी तलाक पर कहा है हमेशा से ही पत्नी का हर निर्णय लागू होता आया है तो आज क्यों नहीं….? चित्रा के पति ने साल 2022 में दिल्ली के समीप खुद के साथ घटी एक झूठी लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, तब से ही दोनों के रिश्तों में दूरियां बढ़ने लगी थी।
मनोज रतन व्यास