
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान लोक सेवा आयोग EO-RO( अधिशासी अधिकारी -राजस्व अधिकारी ) की परीक्षा आगामी 23 मार्च 2025 को करवाएगा, सोशल मीडिया पर 23 मई को यह एग्जाम होने की खबर महज अफवाह है।
ध्यान रहें यह एग्जाम मोटी सैलरी का है और यह परीक्षा पहले 14 मई 2023 को हुई थी, लेकिन नकल -पेपर लीक के कारण इस परीक्षा का पेपर अब दोबारा होगा।
कुल 4 लाख 37 हजार युवाओं ने यह फॉर्म भरा था,2023 में करीब 2 लाख युवाओं ने ही यह परीक्षा दी थी, जिन्होंने 2023 में परीक्षा नहीं दी थी, वो भी यह परीक्षा दे सकते है।


परीक्षा एक पारी में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच राजस्थान के 26 जिलों में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड अगले 7 सात दिनों के बाद RPSC जारी करेगी।
मनोज रतन व्यास