
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है। बीते कई दशकों में राजस्थान सरकार द्वारा यह सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।फोर्थ ग्रेड कर्मचारी की यह परीक्षा कुल 53 हजार 749 पदो के लिए आयोजित कराई जाएगी।ऑनलाइन आवेदन इस परीक्षा के लिए 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 के बीच कराया जा सकता है। आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए और उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए, लिखित परीक्षा के माध्यम से अंतिम चयन किया जाएगा।
परीक्षा 19 सितंबर से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होगी।परीक्षा दो घंटे की होगी, कुल 120 प्रश्न आएंगे,नेगेटिव मार्किंग भी होगी। 200 अंको की परीक्षा होगी।सामान्य ज्ञान के 50,सामान्य हिंदी के 30, अंग्रेजी के 15,सामान्य गणित के 25 सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे।
मनोज रतन व्यास

