
आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार परिवादी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने खाजूवाला के पटवार हल्का 23 KYD में तैनात पटवारी दीपचंद को 8000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी पटवारी द्वारा फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने के नाम पर रिश्वत ली गई। आज की यह कार्रवाई एडिशनल एसपी महेश प्रसाद शर्मा के निर्देशन में डिप्टी एसपी महेश कुमार और सीआई जयकुमार एवं उनकी टीम द्वारा की गई।