
आपणी हथाई न्यूज, बुधवार की रात देशनोक ओवरब्रिज पर हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत के समाचार सामने आने के बाद बुधवार की ही रात करीब 2:30 बजे श्री डूंगरगढ़ के हेमासर गांव से थोड़ी दूर पहले एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है चारों युवक एक ही बाइक पर सवार थे और किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया वहीं इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार चारों बाइक सवार गैरसर निवासी बताए जा रहे हैं और श्रीडूंगरगढ़ से बापेऊ गांव जा रहे थे।

