
आपणी हथाई न्यूज, बुधवार की रात करीब 11:00 बजे देशनोक ओवरब्रिज पर कोयले से भरा एक ट्रक ,छोटी गाड़ी पर पलट गया जिससे कार में मौजूद 6 लोगों की मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नोखा से आ रहा था और छोटी गाड़ी देशनोक से नोखा की ओर जा रही थी इस बीच देशनोक और ब्रिज पर ट्रक के नीचे गाड़ी के आने से गाड़ी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के करीब आधे घंटे के समय तक छह लोग इस कर में दबे रहे लोगों के सहयोग से जेसीबी मशीन मंगा कर एक-एक करके घायलों को बाहर निकाला गया।


गाड़ी में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे इस हादसे में नोखा की पंचारिया चौक निवासी श्याम सुंदर नाई (60), द्वारका प्रसाद (45),पप्पूराम (55),मूलचंद(45) ,अशोक (45) ,करणीराम (50) की मौत हो गईं।सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। जिसमे श्याम सुंदर-द्वारका प्रसाद और मूलचंद-पप्पूराम सगे भाई थे।