
आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर बीकानेर रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान ने 2021 एसआई भर्ती परीक्षा में हेराफेरी में शामिल रहे पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 6 एसआई को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
आईजी ओमप्रकाश के द्वारा की गई ताजा कार्रवाई में श्रीगंगानगर में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनीष बेनीवाल, जयराज सिंह मनीषा सिहाग और अंकिता गोदारा को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है । इससे पहले आईजी ओम प्रकाश ने जयपुर जेल में बंद श्रवण कुमार गोदारा और मंजू बिश्नोई को भी बर्खास्त किया था।


बर्खास्त किए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच के दौरान पुख्ता सबूत मिले थे इसके बाद कार्रवाई करते हुए सीधे बर्खास्त के आदेश जारी किए गए। आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि दोषी पाए गए एसआई को निलंबित करने के बजाय सीधे सेवा से हटाया गया है, ताकि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके।